तूफान से सैकड़ों एकड़ धान की फसल तबाह
रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे अचानक आए चक्रवाती तूफान ने सैकड़ों एकड़ में खड़ी धान की फसल को तबाह कर दिया। इसके अलावा इस तूफान में कई पेड़ और बिजली के पोल भी उखड़ कर सड़क पर आ गिरे। पूंडरी से हाबड़ी रोड व पूंडरी से सिकंदरखेड़ी रोड कई घंटे बंद रहा।

संवाद सहयोगी, पूंडरी : रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे अचानक आए चक्रवाती तूफान ने सैकड़ों एकड़ में खड़ी धान की फसल को तबाह कर दिया। इसके अलावा इस तूफान में कई पेड़ और बिजली के पोल भी उखड़ कर सड़क पर आ गिरे। पूंडरी से हाबड़ी रोड व पूंडरी से सिकंदरखेड़ी रोड कई घंटे बंद रहा। इस बवंडर का असर केवल एक किलोमीटर के दायरे में रहा और दायरे से बाहर के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। बवंडर का असर हाबड़ी रोड पर बाग के पास व सिकंदर खेड़ी वाली सड़क पर बख्शी फार्म के पास तक हुआ और फिर ये बवंडर जांबा और मोहना गांव की ओर बढ़ गया। प्रगतिशील किसान अजीत बख्शी ने बताया कि इस बवंडर के कारण बासमती की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। उधर इस तूफान से कई किसानों की बारीक धान को भी काफी नुकसान पहुंचा है। तूफान से अभी तक अन्य गांवों को हुए नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है। बाग के पास स्थित नागरथ ब्लाक फैक्ट्री के मालिक रघुविद्र नागरथ ने बताया कि तूफान इतना तेज था कि उनकी शेड की छत उड़ गई और बिजली के पोल व पेड़ सड़क पर गिर गए। भाकियू के राष्ट्रीय सलाहकार अजीत सिंह हाबड़ी व अन्य किसानों ने फसलों में हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की है।
कृषि विभाग के एडीओ डॉ. बलवान सिंह ने कहा कि जिन किसानों को नुकसान हुआ है वे 72 घंटे के अंदर-अंदर अपनी फसल के नुकसान का ब्योरा विभाग को सौंप सकते है। उच्च अधिकारियों के आदेशों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।